इलाहाबाद। सर्दी के तीखे तेवर के चलते घने कोहरे से रेल व हवाई यात्रा
पूरी तरह से प्रभावित है। जिसके चलते इलाहाबाद - दिल्ली की वीआईपी ट्रेन प्रयागराज
रद्द कर दी गई है। यह ट्रेन आज दिल्ली नहीं जायेगी। जबकि दिल्ली से इलाहाबाद आने वाली
फ्लाइट्स भी मौसम की मार के चलते नहीं आ सकी।
आपको बता दें कि नई दिल्ली से चली प्रयागराज एक्सप्रेस देर रात तक
इलाहाबाद नहीं पहुंची जबकि ट्रेन को सुबह सात बजे ही पहुंच जाना था। विलंब के चलते
रेल प्रशासन ने ट्रेन को रद्द कर दिया है। पहले रेलवे प्रशासन की ओर से प्रयागराज एक्सप्रेस
को रात साढ़े नौ बजे की जगह सुबह चार बजे भेजने की घोषणा की गई थी, फिर उसे बढ़ाकर
सुबह सात बजे कर दिया गया लेकिन बाद में इस ट्रेन को रद्द ही कर दिया गया।
ट्रेन के रद्द किये जाने से गुस्साए यात्रियों ने स्टेशन पर आक्रोश
जताया। उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि प्रयागराज एक्सप्रेस गुरुवार
को दिल्ली नहीं जाएगी और शुक्रवार को दिल्ली से नहीं चलेगी।
अन्य ट्रेनों में संगम एक्सप्रेस करीब 13 घंटे देरी से रात नौ बजे
जंक्शन पर आई। ट्रेन के लेट होने के कारण इसका खागा, सिराथू और सुजातपुर का ठहराव एक
दिन के लिए स्थगित किया गया था।
महाराष्ट्र में अमित शाह ने भरी हुंकार, साधा महा विकास अघाड़ी पर निशाना
भाजपा जोड़ने में विश्वास करती है और ओवैसी बांटने में : जमाल सिद्दीकी
झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर 64.86 मतदान, राजधानी रांची सबसे पीछे
Daily Horoscope