प्रतापगढ़। स्वच्छ भारत अभियान के तहत चलाये जा रहे ठोस कचरा प्रबंधन कार्यक्रम में युवाओ में जागरूकता का संचार करने के लिए सृजन सेवा संस्था द्वारा सैफियाह स्कूल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मुख्य उद्देश्य प्रतापगढ़ शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाना है । संस्था सचिव श्वेता व्यास द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से कचरा प्रबन्धन की बारीकियो को समझाया और बताया की हम सभी को मिलकर एक साथ मिलकर प्रयास करने होंगे तभी हम अपने शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने का सपना साकार कर पाएगे। जेविक एवं अजेविक कचरा अलग - अलग पत्रों में संग्रहित करके रखे और उसे कचरा वहान में ही डाले साथ ही प्लास्टिक का उपयोग न करे ।
जीतमल नागर द्वारा कार्यशाला में समजया गया की हमें कचरे से मुक्ति पाना है तो प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करना होगा किसी भी वास्तु को जब तक कचरे में न फेके जब वह पूर्ण रूप से अनुपयोगी न हो जाये हमें कचरे को कम करके ही इसके निदान पर जा सकते है बीमारियों से बचा जा सकता है साथ ही जेविक कचरे से बनाई जा रही खाद के उपयोग बताये। कार्यशाला में उपस्थित सभी को ग्रीन बेल्ट बांधकर स्वच्छता के लिए शपत दिलवाई एवं बच्चो के बिच निबन्ध प्रतियोगिता करवाई गई जिसमे प्रथम व् द्वितीय आये बच्चो को शील्ड प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया । कार्यशाला में सृजन सेवा सचिव श्वेता व्यास डाभी , परियोजना समन्वयक जीतमल नागर एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे।
चैत्र नवरात्रि के आगमन पर देश भर के मंदिरों में उमड़ी भीड़...देखे तस्वीरें
दिल्ली में पीएम के खिलाफ पोस्टर लगाने पर 100 एफआईआर, 6 लोग गिरफ्तार
पाकिस्तान, अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप से 12 की मौत
Daily Horoscope