जयपुर। गीतकार, पटकथा लेखक, कवि प्रसून जोशी एक बार फिर जेएलएफ में आएंगे। कुंगा तेंजिन दोरजी भी इस बार यहां आएंगे। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आने वाले इतिहासकारों और लेखकों की नई लिस्ट जारी की गई है। इसमें कई जाने माने लेखकों के नाम हैं। इनमें से डॉ. रेबा सोम शिक्षाविद्, इतिहासकार, लेखिका और शास्त्रीय गायिका हैं। विनय सीतापति राजनीतिक वैज्ञानिक, पत्रकार तथा वकील हैं। उनकी पुस्तक ‘हाफ लायन: हाउ पीवी नरसिम्हा राव ट्रांसफाम्र्ड इंडिया’ तीन भाषाओं में है। गीतकार, पटकथा लेखक, कवि प्रसून जोशी एक बार फिर जेएलएफ में आएंगे। कुंगा तेंजिन दोरजी भी इस बार आएंगे। लेखक डॉ. इसा अरगरल्ली भी साहित्य के इस फेस्ट में हिस्सा होंगे। लेखक डेविड कैनाडिन एक बार फिर से फेस्टिवल में वापसी कर रहे हैं। लेखक डेविड आर्मिटेज हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में लॉयड सी ब्लैंकफिन प्रोफेसर हैं। गाइल्स मिल्टन पहली बार जेएलएफ में भाग लेंगे। इतिहास पर आधारित नौ पुस्तकों के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त लेखक गाइल्स ने ‘नथानील्स नटमैग’ लिखी है। लेखक रिचर्ड फोर्टे नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम, लंदन में जाने माने पेलियोंटोलॉजिस्ट हैं। उन्हें लोकप्रिय विज्ञान पर आठ पुस्तकों के लेखक के तौर पर ज्यादा पहचाना जाता है। लेखक जेम्स बार पहली बार जेएलएफ में शिरकत करेंगे।
demo pic
नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले
पीएम मोदी ने राज्यों से दुनिया भर में '3 टी' को बढ़ावा देने को कहा, क्या है कि 3 टी, यहां पढ़ें
राष्ट्रमंडल खेल - विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने मुक्केबाजी में जीता स्वर्ण पदक
भाजपा-शिवसेना का महाराष्ट्र में 'मिशन 48', मुख्यमंत्री ने कहा-बहुत जल्द होगा मंत्रिमंडल का गठन
Daily Horoscope