• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

राष्ट्रपति ने किया सरकार का प्रशस्तिगान,विपक्ष ने दिखायी बेरूखी

नई दिल्ली। आज से बजट सत्र की शुरूआत हो गई है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संसद में संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे हैं। संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए प्रणब मुखर्जी ने कहा कि पहली बार समय से पहले बजट आ रहा है। साथ ही उन्होनें कहा कि पहली बार रेल बजट और आम बजट साथ आ रहा है। ये एक ऐतिहासिक सत्र है।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण में नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक के उल्लेख का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत राजग सदस्यों ने मेज थपथपा का स्वागत किया, वहीं विपक्षी सदस्य इससे अप्रभावित नजर आ रहे थे और उन्होंने मेजें नहीं थपथपाई । प्रणब मुखर्जी ने कालाधन पर लगाम लगाने की सरकार की पहल और गरीब कल्याण योजना का जिक्र किया तब भी सत्तारूढ़ राजग के सदस्यों ने इसका मेज थपथपा कर स्वागत किया । लेकिन विपक्षी सदस्यों ने इस पर बेरूखी दिखायी ।

हालांकि, जब राष्ट्रपति ने नारी शक्ति और रियो आलंपिक खेलों में एथलीटों के शानदार प्रदर्शन तथा भारतीय वायु सेना में महिला फाइटर पायलटों को शामिल किये जाने का उल्लेख किया तब सत्तापक्ष के साथ विपक्षी सदस्यों ने इसकी सराहना की ।

केंद्रीय कक्ष में कई सीटें खाली...

पूर्व के मौकों की विपरीत इस बार संसद के केंद्रीय कक्ष में कई सीटें खाली थी । पहले दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के दौरान सदस्यों को स्थान देने के लिए अतिरिक्त कुर्सियां लगानी पड़ती थी लेकिन इस बार उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रही । अभिभाषण के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद अनुपस्थित थे । तृणमूल कांग्रेस ने घोषणा की थी कि वे एक फरवरी तक सत्र की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे।

राष्ट्रपति ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह के भी 100 साल पूरे हुए। सरकार का लक्ष्य है सबका साथ सबका विकास। सरकार के स्वच्छ भारत अभियान से देश में आंदोलन आया। राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार गरीबों को एलपीजी मुहैया करा रही है। कालेधन के खिलाफ लडाई में भी सरकार को लोगों का साथ मिला है। सरकार ने लोगों को बैंकिंग व्यवस्था से जोडा। 26 करोड जनधन खाते खोले गए। पीएम मुद्रा योजना के तहत 2 लाख करोड बंटे। गरीबों के लिए घर और स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था की गई। स्वच्छता के लिए 3 करोड शौचालयों का निर्माण किया गया। 1.5 करोड लोगों को फ्री गैस कनेक्शन दिए गए। ग्राम ज्योति योजना से गांवों का अंधेरा दूर हुआ है। रिकॉर्ड समय में 11 हजार गांवों में बिजली पहुंचाई। साथ ही गरीबों के लिए पीएम आवास योजना शुरू की गई।

फसल की पैदावार बढी और किसानों को फसल की सही कीमत दिलवाई। खरीफ पैदावार में6 फीसदी की बढोतरी हुई। किसानों को क्रेडिट कार्ड दिए गए। किसानों के लिए बीज और कीटनाशक की वयवस्था की गई। सरकार की योजना से दाल की कीमतें घटी। बेटी बचाओ बेटी पढाओ को सरकार ने मिशन बनाया।

मैटरनिटी लीव को बढाकर 26 हफ्ते किया गया। पहली बार वायुसेना को महिला लडाकू पायलट मिली। वहीं युवाओं की योग्यता बढाने के लिए सरकार ने कई प्रयास किए। युवाओं के कौशल के लिए 24 हजार करोड रुपए खर्च किए गए।

[@ पर्यटकों को आकर्षित करेगी यह घाटी, नेचर से जुड़ सकेंगे पर्यटक]

यह भी पढ़े

Web Title-Pranab Mukherjee to address Parliament ahead of Budget 2017
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pranab mukherjee, union budget, union budget 2017, prez to address parliament, budget 2017, arun jaitley, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved