लक्ष्मणगढ। किसानों द्वारा बिजली दर बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को बठोठ पावर हाऊस का घेराव कर एक सभा आयोजन किया गया। सभा में सभी किसानों ने सामुहिक निर्णय लेकर बढृी हुई बिजली दरों के बिलों को 28 दिसम्बर को होली जलाकर बिजली बिल नहीं जमा करने का निर्णय लिया। [@ ... तो PM की कानपुर रैली से पहले यूपी के लिए भेजे 5000 करोड़ रुपये कैश?]
सभा में पुर्व पंचायत समिति सदस्य नरेन्द्र बाटङ़, सरपंच प्रतिनिधि मोहन सिंह ,सोसाइटी अध्यक्ष जगन सिंह ढाका, ओंकारमल कलवानियां ,फारुक धोबी ,राध्येश्याम पारीक ,रुघाराम खीचड ,भागुराम बलाई ,गणपत खीचङ,यासिन कलाल, जगदीश चौहान उपस्थित थे।
किसानों बिजली दर बढोतरी को वापिस लेने ओर नाजायज वीसीआर भरना बन्द कर , लोड के नाम से किसानों को हो रही लुट प्रथा व्यवस्था को बन्द किए जाने की मांग की है। किसानों ने चेतावनी दी है कि मांगे नहीं मानी गई तो बिजली अधिकारियों कर्मचारियों को गांवों में घुसने नहीं दिया जायेगा ना ही बिजली दर बढोतरी बिल का भुगतान किया जाएगा। इस अवसर पर गोविंद सिंह खीचड ,केशर मुन्ड ,प्रमोद पारीक ,देबु सैन ,धनाराम ओला समेत सैकड़ों किसान उपस्थित थे।
PM मोदी ने किया भारतीय प्रवासियों को संबोधित, कहा- आज दुनिया को भगवान बुद्ध के विचारों पर चलने की जरुरत है
जातीय जनगणना को लेकर सभी दलों की सहमति नहीं आई है, आने के बाद ही होगी बैठक - नीतीश
हज 2022 के ट्रेनिंग कार्यक्रम में बोले नकवी: दशकों से हज सब्सिडी के बल पर चला सियासी छल
Daily Horoscope