शिमला। शिमला के ढली थाना अंतर्गत मल्याणा के पास राज्य बिजली बोर्ड के गोदाम में बीती रात आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने धावा बोल दिया। गौदाम में तैनात चौकीदार को बंधक बनाकर बदमाश गोदाम में रखे लाखों का तांबा लेकर फरार हो गए। चौकीदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फरार बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीमें गठित कर दी हैं और अन्य जिलों की पुलिस को अलर्ट कर दिया है। मल्याणा में बिजली बोर्ड का राज्य स्तरीय गोदाम है। इस गोदाम में करोड़ों का सामान रखा गया है। बीती रात कुछ बदमाश पानी पीने के बहाने गोदाम के प्रवेश द्वार में दाखिल हुए और उन्होंने गोदाम के पास गुमटी में चौकीदार को बंधक बना लिया।
चौकीदार को बंधक बनाते हुए डकैतों ने गोदाम मं घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान डकैतों ने करीब 38 क्विंटल तांबे की वायर पर हाथ साफ किया। इसे उन्होंने दो पिकअप गाडि़यों में डाला और रफुचक्कर हो गए। चोरी किए गए तांबे की कीमत करीब 12 लाख आंकी गई है। वारदात के करीब दो घंटे बाद गुमटी में बंधक चौकीदार किसी तरह बाहर निकला और सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके से पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। एसपी डीडल्यू नेगी ने आज सुबह घटनास्थल का दौर किया। एसपी ने कहा कि चौकीदार के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। [# फलों से मिठाईयां बनाने के गुर सीख रहीं महिलाए्ं] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
उन्होंने कहा कि यह सुनियोजित डकैती का मामला है। करीब सात-आठ बदमाश बोलेरो में आए। लूट का सामान दो पिकअप वाहनों में डाला गया था। गोदाम से करीब 38 क्विंटल तांबा लूटा गया है, जिसकी कीमत 12 लाख के लगभग है। इस वारदात को रात 1 से 2 बजे के बीच अंजाम दिया गया। तीनों वाहन न्यू शिमला थाने के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में करीब पौने चार बजे कैद हो गए हैं लेकिन शोधी बैरियर की सीसीटीवी में यह नजर नहीं आए। बदमाशों का टूटू-नालागढ़ रोड से फरार होने का अंदेशा है।
उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की तफतीश के लिए विशेष टीम गठित की गई है और बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। एसपी ने माना कि शिमला में इस तरह की लूट का यह बड़ा मामला सामने आया है। बदमाश औद्योगिक क्षेत्र जैसे बीबीएन में लूट के सामान को बेच सकते हैं। इसलिए सोलन जिले के बददी पुलिस अधीक्षक को विशेष तौर पर अलर्ट रहने को कहा गया है।
मजबूत नेतृत्व के मामले में पीएम मोदी और मेलोनी एक समान - इटली के राजदूत
वीर सावरकर पर टिप्पणी मामले में लखनऊ की अदालत ने राहुल गांधी को किया तलब
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया कि कांग्रेस क्रिएटिव इंडस्ट्री का सम्मान नहीं करती - अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope