सवाई माधोपुर। राज्य सरकार की ओर से बिजली दरों में कटौती करने के फैसले को सवाई माधोपुर विधायक दीयाकुमारी ने किसानों के लिए बड़ी राहत बताया है। वे शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि कनेक्शन के तहत सामान्य श्रेणी के मीटर एवं फ्लैट रेट के काश्तकारों के लिए बढी हुई दरे वापस लेने का किसान हित में सराहनीय कदम उठाया है। अब मीटर श्रेणी के काश्तकारों को 90 पैसे प्रति यूनिट तथा फ्लैट रेट के काश्तकारों 85 रुपए प्रति एचपी की दर से भुगतान करना होगा। उन्होंने कहा कि वीसीआर की शिकायतों की सुनवाई के लिए जिला स्तर पर वीसीआर मॉनिटरिंग कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी में वीसीआर जांच के 60 दिन तक शिकायत प्राप्त होने पर उसे 15 दिन में निस्तारित किया जाएगा। जिन किसानों के मीटर सही ढंग से चल रहे है ऐसे काश्तकारों के लोड की जांच नही की जाएगी। [# राजस्थान में जन्मा मेंढक जैसा बच्चा] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
विधायक दीया कुमारी ने कहा कि किसानों की ओर से डिस्कॉम के स्तर पर बिना जांच या बिना आवेदन लोड़ बढ़ाए जाने की शिकायत का निराकरण करते हुए सरकार ने ऐसे प्रकरणों में बढाए हुए लोड को समाप्त करने की घोषणा की है। किसानों के पम्प के लोड चैकिंग में 20 प्रतिशत एवं अधिकतम 5 एचपी तक के लोड में रियायत दी जाएगी। इससे पांच लाख किसान लाभांवित होंगे। प्रेस वार्ता में जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश जैन, यूआईटी चैयरमैन जगदीश अग्रवाल, नगर परिषद सभापति विमला शर्मा, प्रधान सूरजमल बैरवा सहित जनप्रतिनिधि एवं मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।
राष्ट्रपति ट्रंप ने चेताया, भारत कर सकता है पाक पर बड़ी कार्रवाई, यहां जानें
अर्धसैनिकों की सौ कंपनियां जम्मू-कश्मीर रवाना, मलिक को किया गिरफ्तार
BJP सरकार के सहयोगी राजभर बोले, गठबंधन को लेकर 24 को करेंगे ऐलान
Daily Horoscope