कन्नौज में अवैध बारुद गोदाम में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया । घर में बने इस गोदाम में पटाखा बनाने का काम होता था। सिलेंडर फटने के बाद घर में रखी बारुद में आग लग गयी । हादसा इतना भयंकर था कि छत उड़ गयी । घटना में एक अधेड़ कारीगर की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं दूसरा युवक गंम्भीर रुप
से घायल हो गया । जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के जेरकिला के रहने वाले रिजवान के घर आतिशबाजी का काम होता था । रिजवान के यहां मौसमपुर के रहने वाले रामआसरे कारीगर के रुप में कार्य करता था । रिजबान के घर गैस पर खाना बन रहा था । अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गयी औरसिलेंडर फट गया । देखते ही देखते सिलेंडर में लगी आग बारुद के ढेरतक पहुंच गयी । जिसमें बड़ा हादसा हो गया ।
यह भी पढ़े :एटीएम में शुक्र से मिलेंगे नए नोट, बैंक शनि-रविवार को भी खुलेंगे
यह भी पढ़े :नौ करोड़ का युवराज बना ’आकर्षण का केद्र’
'क्वाड' समूह ने विश्व स्तर पर एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है - पीएम नरेंद्र मोदी
1993 के बॉम्बे ब्लास्ट के 4 आरोपियों को 7 दिन की सीबीआई हिरासत
जलवायु परिवर्तन से भारत, पाकिस्तान में समय से पहले विनाशकारी गर्मी की '30 गुना अधिक संभावना'
Daily Horoscope