जींद। उचाना तहसील के गांव भोसला में सगे चाची ताऊ के झगड़े में एक परिवार
ने दूसरे परिवार के छह सदस्यों पर तेजाब फैंक दिया जिसके कारण 3 महिलाएं और
तीन पुरुष बुरी तरह झुलस गए हैं। इनका जींद के एक निजी अस्पताल में इलाज
चल रहा है। [@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
पीड़ितों ने बताया कि गांव में दो चाचा ताऊ के
बीच किसी बात को लेकर कुछ ले दो तीन दिनों से झगड़ा चल रहा था। आज आरोपी
परिवार ने पीड़ित परिवार के युवक को अपने घर में कैद कर लिया और उसकी
पिटाई भी शुरू कर दी । झगड़ा बड़ता देख जब वह बीच बचाव करने आरोपी बलबीर के
घर गए तो पूरे परिवार ने उनके ऊपर तेजाब डाल दिया। अस्पताल
के डॉक्टर अनिल जैन ने बताया कि पुलिस को सूचना दे दी गई है । तीन
महिलाओं की स्थिति कुछ गंभीर है।3 कम जले हुए हैं डॉक्टर ने भी साफ
किया कि जो केमिकल डाला गया है वह तेजाब ही है।
उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की दर्दनाक मौत
नकली भारतीय करेंसी मामले में तीन आरोपियों को पांच साल की जेल
गुजरात के मुख्यमंत्री ने दमनगंगा-पार-तापी-नर्मदा लिंक परियोजना को रद्द करने की घोषणा की
Daily Horoscope