• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जहर उगल रहीं फैक्ट्रियां,सांस लेना भी दूभर

pollution in air, people in trouble - Gurugram News in Hindi

गुडग़ांव। शहर की आबोहवा को सुरक्षित रखने के लिए भले ही जिला प्रशासन लोगों को जागरुक कर प्रदूषण फैलाने वाली ईकाईयों के प्रति कार्रवाई किए जाने का दावा कर रहा हो, लेकिन यह महज दिखावा है। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा महज दिखावे के लिए कार्रवाई की जा रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर में अनेक फैक्ट्रियां प्रदूषण फैला रही हैं लेकिन बोर्ड के अधिकारी सभी फैक्ट्रियों पर कंट्रोल होने का दावा कर रहा है। शहर में डेढ़ हजार से अधिक फैक्ट्रियां चल रही हैं। इन फैक्ट्रियों से ज्यादातर फैक्ट्रियां ऐसी हैं जिनसे शहर में प्रदूषण फैल रहा है। शहर में महज 700 फैक्ट्रियां ऐसी हैं जिन्होंने पॉल्यूशन डिपार्टमेंट की क्लीयरेंस तो ली हुई है, लेकिन इनमें भी ज्यादातर फैक्ट्रियां ऐसी हैं जो आज भी पॉल्यूशन फैला रही हैं। ऐसा नहीं है कि अधिकारियों के पास इन पॉल्यूशन फैला रही फैक्ट्रियों की जानकारी न हो, बल्कि स्थानीय लोगों द्वारा अपने-अपने एरिया में चल रही फैक्ट्रियों द्वारा फैलाए जा रहे एयर, वाटर व साउंड पॉल्यूशन के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की है, लेकिन अधिकारियों ने इसकी ओर कोई ध्यान ही नहीं दिया।
शिकायत के बावजूद भी नहीं हुई कार्रवाई

भीम कॉलोनी निवासियों ने शहर में चल रही एक फैक्ट्री के खिलाफ जिला उपायुक्त को शिकायत दी है। यह शिकायत 15 दिन पहले जिला उपायुक्त को दी गई थी जिन्होंने इस पर कार्रवाई कर दस दिन में रिपोर्ट सौंपने के पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों को कहा था, लेकिन अधिकारी इस पर कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले राजेंद्रा पार्क एरिया के निवासियों ने स्थानीय दो कैमिकल फैक्ट्रियों के खिलाफ शिकायत पॉल्यूशन बोर्ड में दी थी। नगर निगम की मासिक सदन बैठक में भी पार्षद ने इस बारे में मुद्दा उठाया था, लेकिन अधिकारियों ने इस पर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर ली।

कार्रवाई नहीं महज जागरुक करना चाहते हैं अधिकारी

शहर की आबोहवा को सुरक्षित रखने के लिए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी भी कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं। वे केवल शहरवासियों को जागरुक करने पर ही डिपेंड है। बोर्ड के रीजनल ऑफिसर भूपेंद्र सिंह का कहना है कि लोगों को जागरुक करने से ही पॉल्यूशन कंट्रोल करने में सहायता मिलेगी।

यह भी पढ़े

Web Title-pollution in air, people in trouble
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hindi news, haryana, pollution, gurgaon, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gurugram news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved