• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अब सबसे आखिर में नहीं पहुंचेगी पुलिस, सुधारेंगे रेस्पॉन्स टाइम

police will improve response time - Jaipur News in Hindi

जयपुर। पुराना फिल्मी जुमला है कि किसी भी घटना के बाद पुलिस मौके पर सबसे आखिर में पहुंचती है। इसका मतलब है कि पुलिस का रेस्पॉन्स टाइम बहुत स्लो है। अब गृह विभाग एवं पुलिस रेस्पॉन्स टाइम सुधारने की तैयारी में है। शहरी क्षेत्र में औसतन 7 से 8 मिनट और ग्रामीण में औसतन 18 से 20 मिनट में पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे, इसके लिए थानों एवं चौकियों को अधिक से अधिक ऐसे वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे जो भौगोलिक स्थितियों के अनुकूल हों। थाने-चौकियों को संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। पुलिस के पास अभी ढाई हजार बाइक हैं और 850 नई बाइक खरीदने की मंजूरी दी गई है। गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया का मानना है कि रेस्पोंस टाइम सुधारने के लिए जरूरी है कि पुलिस के पास सभी संसाधन हों। कई बार होता है सूचना आने पर थाने-चौकी में वाहन उपलब्ध नहीं होता, या वाहन पुलिस कर्मी किसी अन्य काम जैसे कोर्ट, गश्त गया है या कभी ड्राइवर तत्काल नहीं मिलता। इसलिए, सरकार ने तय किया है कि थाने-चौकियों में मोटरसाइकिल पर्याप्त संख्या में दी जाएं। दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि जयपुर शहर में रेस्पॉन्स टाइम औसतन 10 से 11 मिनट का है, लेकिन जयपुर कमिश्नरेट से ही जुड़े ग्रामीण इलाकों में यह टाइम 17 मिनट से अधिक है। वहीं, ग्रामीण इलाकों में औसतन रेस्पॉन्स टाइम 27 से 30 मिनट तक का है। फिलहाल पुलिस महकमे में 7500 कुल वाहन हैं। इनमें 2699 कार-जीप, 3936 बाइक शामिल हैं। अब 12 करोड़ रुपए के वाहन खरीदे जाएंगे। इनमें 54 जीप, 12 कार व 859 बाइक शामिल होंगी। पुलिस का कहना है कि अच्छा काम करने वाले थानों, सर्किल एवं जिलों को प्रोत्साहन मिलेगा। प्रत्येक माह पुलिस के इस ग्रेडिंग सिस्टम को हैदराबाद में डीजीपी कॉन्फ्रेंस में भी सराहना मिली। इसे देशभर में लागू किया जाना प्रस्तावित है।

खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह

यह भी पढ़े

Web Title-police will improve response time
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan police, improve, response, time, jaipur, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, hindi news in rajasthan, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved