फतेहाबाद । सीआईए फतेहाबाद ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के दो सदस्यों से 4 ट्रैक्टर सहित 5 बिना नम्बर की मोटर साईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है। पकड़े दोनों आरोपियो की पहचान बलजिन्द्र उर्फ कालिया और सुभाष कुमार उर्फ धोलिया के रूप में हुई है। दोनों आरोपियो के खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद में चोरी के वाहन रखने के आरोप मे धारा 379/411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया हैं। दोनो आरोपियो को कोर्ट मे पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है । उपनिरीक्षक अनूप सिहॅ प्रभारी सीआईए फतेहाबाद ने बताया कि सीआईए टीम ने गांव धागड के बस अड्डे पर नाकेबन्दी करके आने जाने वाले वाहनो को चैक कर रहे थे। कुछ ही समय में हिसार की तरफ से 2 ट्रैक्टर आते हुये दिखाई दिये,जो सामने खडी पुलिस पार्टी को देखकर घबराकर वापिस मोडकर मुड़ने लगे तो उनके दोनो ट्रैक्टर एकदम बन्द हो गये । इस दौरान पुलिस टीम ने भाग रहे दोनों लोगों को काबू करके शक की बिनाह पर पूछताछ की । पूछताछ मे दोनों ट्रैक्टर चालको से कागजात दिखाने के लिये कहा तो दोनो आरोपी पहले तो आना कानी करने लगे। फिर उनसे सख्ती से पूछताछ की तो दोनो आरोपियो ने बताया कि ये दोनो ट्रेक्टर चोरी के है और हम ये दोनों ट्रैक्टर बेचने की फिराक मे थे।
यह भी पढ़े :नोट बंद:आमजन को कितना लाभ/हानि
यह भी पढ़े :ट्रंप आलीशान कार में जाएंगे व्हाइट हाउस
सभी महिला पहलवानों को रिहा कर दिया गया - दिल्ली पुलिस
आईपीएल 2023 - सीएसके और जीटी के बीच फाइनल बारिश में धुला, आज होगा मैच
सीबीआई ने ऋण धोखाधड़ी मामले में बॉलीवुड निर्माता बंटी वालिया पर मामला दर्ज किया
Daily Horoscope