वडोदरा। गुजरात में शराबबंदी कानून की देर रात जमकर धज्जियां उड़ाई गई है। दरअसल वडोदरा के एक फार्महाउस पर हाईप्रोफाइल शराब पार्टी चल रही थी। जहां पुलिस रेड डालकर आईपीएल के पूर्व कमिश्नर चिरायु अमीन समेत 200 से ज्यादा हाईप्रोफाइल लोगों को मौके से पकड़ा है। इन लोगों में ज्यादातर नामी बिजनेसमैन और कई रसूखदार लोग भी शामिल है। [@ पीएमओ भी जाती हैं हजारों की संख्या में प्रदेश से शिकायतें]
पूरा मामला गुरुवार देर रात वडोदरा के भीमपुरा इलाके का है। पुलिस को शहर के एक आलीशान फार्महाउस पर हाईप्रोफाइल पार्टी की सूचना मिली। पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स मंगवाकर फार्महाउस पर छापा मार दिया। छापे के दौरान 200 से ज्यादा नामी गिरामी शख्सियतें शराब की महफिल जमाने में मशरुफ मिली। पुलिस की अचानक की गई कार्रवाई से वहां हडक़ंप मच गया।
पुलिस की छापेमारी में आईपीएल के पूर्व कमिश्नर और अलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स के मालिक चिरायु अमिन भी धरे गए है। चिरायु अमीन गुजरात के प्रमुख उद्योगपति हैं। उनकी कंपनी का टर्नओवर 1200 करोड़ रुपये का है। आईपीएल के कमिश्नर के अलावा वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वाइस-प्रेजिडेंट भी रह चुके हैं।पुलिस ने नशे में धुत चिरायु अमिन को मीडिया की नजरों से बचाकर एक जीप के अंदर सुला दिया।
साथ ही इस रेड में कई महिलाएं भी पकड़ी गई। मौके से पुलिस को 10 पेटी विदेशी स्कॉच भी मिली है।
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर नैनी जेल पहुंची
आरक्षण विवाद: बंजारों ने येदियुरप्पा के घर पर किया पथराव
पंजाब में गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का गनमैन
Daily Horoscope