भरतपुर। चिकसाना थाना क्षेत्र में आजाद नगर की बावरिया बस्ती में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर अवैध हथियार, शराब व चोरी के वाहन और आभूषणों को बरामद किया है। यहां से दो महिलाओं सहित 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार तडक़े 3 बजे पुलिस अधीक्षक कैलाशचंद्र विश्नोई के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भरत लाल मीना के पर्यवेक्षण में थाना चिकसाना के ग्राम आजाद नगर में बावरिया बस्ती में दबिश दी गई। भरतपुर शहर व आसपास के क्षेत्रों में कई चेन स्नेचिंग, चोरी व नकबजनी की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों के यहां होने की जानकारी प्राप्त हो रही थी। पुलिस ने यहां से एक बोलेरो जीप, तीन मोटरसाइकिल, एक टैबलेट, एक कैमरा, एक मोबाइल, 3540 रुपए और स्वर्ण आभूषण जिनमें एक करधनी, एक कमर लटका, एक तोडिय़ा, चार मंगल सूत्र, कान की बाली दो, 14 मोती के झुमके, नाक की बाली एक, दो अंगूठियां आदि जब्त किए। यहां से दो तलवार एवं अवैध शराब भी बरामद की गई। पूरी कार्रवाई में 2 प्रकरण आम्र्स एक्ट के और एक प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किए गए हैं। यहां से स्टैंडिंग वारंटियों सहित 12 आपराधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक पूर्व में भी चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुकी है। इनके अतिरिक्त शेष 18 व्यक्तियों को शांतिभंग करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्तियों से गहन पूछताछ जारी है। इनसे कई अन्य चेन स्नेचिंग, चोरी, नकबजनी और पॉकेटमारी की वारदात के खुलने की संभावना है।
[@ यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल]
यह रहे पुलिस टीम में
इस तरह के हिंसक कृत्यों से कमजोर नहीं होगा भारत का संकल्प', कनाडा में मंदिर पर हमले की पीएम मोदी ने की निंदा
भारत औपनिवेशिक विचारों को नकार रहा है : उपराष्ट्रपति
इंडोनेशिया: ज्वालामुखी लेवोटोबी फटा, 10 लोगों की मौत
Daily Horoscope