भीलवाड़ा। पिछले दिनों जुलूस पर पथराव की घटना के बाद उपजे तनाव को कम करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को बाबाधाम पुलिस चौकी पर दोनों समुदायों के लोगों की मीटिंग ली। इसमें दोनों समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाया और भविष्य में भाईचारे से साथ-साथ रहने का संकल्प भी लिया।
एएसपी ज्योतिस्वरूप शर्मा, डीएसपी विमलसिंह व प्रताप नगर थाना प्रभारी नवनीत व्यास ने दोनों समुदायों के लोगों की मीटिंग ली। इन अधिकारियों के समझाने पर दोनों समुदायों के लोग एक-दूसरे से गले मिले। माला पहना कर एक-दूसरे का स्वागत किया। साथ ही यह संकल्प भी लिया कि वे भविष्य में भाई चारे से रहेंगे।
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को मिली उम्र कैद की सजा
हंगामे के कारण मंगलवार को भी लोक सभा में नहीं हो पाया कामकाज,कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक स्थगित
गडकरी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को नागपुर पुलिस ने पकड़ा
Daily Horoscope