जयपुर। पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने शुक्रवार को यादगार में पुलिस सहायता से संबंधित पोस्टर व हेल्पलाइन स्टीकर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि जयपुर पुलिस आमजन को सुरक्षा उपलब्ध करवाने व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वचनबद्व है। इस मौके पर यातायात पुलिस की ओर से जब्त दस्तावेजों को वाहन चालक के निवास पर भेजे जाने वाले लिफाफे का भी विमोचन किया गया। यातायात पुलिस उपायुक्त हैदर अली जैदी ने बताया कि निजी अस्पताल की ओर से जयपुर पुलिस को ‘जयपुर पुलिस आपके लिए सदैव तत्पर’ एवं ‘‘आपकी यात्रा सुरक्षित व मंगलमय हो‘‘ के 200 बोर्ड 3 गुणा 2 की नाप के उपलब्ध कराए गए है ,जो जयपुर शहर के बार एवं होटल के बाहर लगाए जाएंगे। [@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
कर्नाटक में एम्स की स्थापना के लिए केंद्र ने दी हरी झंडी
चीनी नागरिकों को धोखाधड़ी से वीजा दिलाने में मदद करने पर कार्ति के दोस्त को ट्रांजिट रिमांड पर भेजा
मप्र: सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर भाजपा-कांग्रेस की अपनी-अपनी ढपली
Daily Horoscope