बीकानेर। छतरगढ़ पुलिस ने शनिवार को जिप्सम कारोबार में मिलीभगत पर पुलिस थाने के ड्राईवर दुर्गादत को निलंबित कर दिया। बीकानेर एसपी डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने कांस्टेबल के फ़ोन की कॉल डिटेल निकलवाई तो जिप्सम की गाडिय़ा निकलवाने और पकडऩे पर छोडऩे का कहा था। इस पर विभागीय जांच एएसपी ग्रामीण सतनाम सिंह करेंगे ।
उल्लेखनीय है कि अवेध जिप्सम कारोबार में अब तक पांच कांस्टेबल निलंबित हो चुके है। जिनमे बीछवाल थाना का ड्राइवर कांस्टेबल रामस्वरूप, गजनेर थाने का मुकेश, छतरगढ़ थाने का सुभाष, जामसर थाने का मनोहर सिंह (जिसे अटेचमेंट पर सीओ खाजूवाला का गनमैन लगाया था) और छतरगढ़ थाने का ड्राईवर दुर्गादत्त आदि शामिल हैं.
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope