• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पुलिस ने पकड़ा नकली घी का कारखाना

Police caught fake ghee factory - Churu News in Hindi

चूरू । जिले की सरदारशहर पुलिस ने रविवार देर शाम को लुणिया गेस्ट हाउस के पास सदानंद प्रजापत के घर छापा मार कर नकली घी बनाने का कारखाना पकड़ा। कारखाने से बड़े स्तर पर सालासर सहित आसपास के क्षेत्रों में नकली घी की सप्लाई होती थी। पुलिस ने बड़ी संख्या में नकली घी के टीन, तेल सहित सामान जब्त किया है, कार्यवाही देर रात तक जारी रही, इस बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम भी घी के सेंपल लेने पहुंची। दबिश के दौरान सदानंद प्रजापत घर में ही था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी से पुछताछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक फैक्ट्री मालिक दुकानदारों को मात्र 90 रूपये किलो के हिसाब से यह नकली घी बेचता था। मिली भगत के खेल में यह धंधा पुरे जिले में 1999 से फैल रहा है। प्रारंभिक पुछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि अपने घर में सोयाबीन तेल व अन्य सामान मिलाकर नकली घी बनाता था। मिलावट के बाद खुशबू के लिए एसेंस डाल दिया जाता था। जिससे खरीदने वाले को घी नकली होने का आभास नही होता था।

हैडकांस्टेबल विनोद कुमार को मुखबिर से सूचना मिलने पर उसने

राजवाले कुएं के पास एक ऑटो में नकली घी के चार टीन व नकली मावा पकड़ा। ऑटो चालक से पूछताछ करने पर नकली घी बनाने के कारखाने का पता चला। इस पर पुलिस ने तुरंत छापा मारकर वहां रखा घी बनाने की सामग्री व पाम ऑयल से भरे टीन व बना हुआ नकली घी बरामद किया गया। थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा के मुताबिक मुखबीर की सूचना पर सदानंद प्रजापत के घर को चारों तरफ से घेर लिया गया। बाद में दबिश देकर तलाशी ली तो घर में बने दो कमरों में घी व तेल से भरे टिन मिले। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि नकली घी की आपूर्ति आधे से अधिक जिले में की जाती थी। घी की जांच के लिए रतनगढ़ से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई तथा संभावित अन्य स्थानों में गांव गिड़गिचिया में लालानाथ के खेत एवं घर पर भी तलाशी ली गई। इस प्रकरण में लालनाथ घी का सप्लायर है जो सालासर मे घी की सप्लाई देने का कार्य करता था। पुलिस आज भी मामले की छानबीन और आरापियों से पूछताछ कर रही है



यह भी पढ़े :जब ISIS आतंकियों के साथ कमरे में फंस गईं सात लड़कियां...

यह भी पढ़े :ज़िला महिला अस्पताल से ग़ायब होते हैं मरीज़, आप भी पढ़ें क्या है माजरा ?

यह भी पढ़े

Web Title-Police caught fake ghee factory
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: police , caught , fake, ghee , factory, churu, rajatshan hindi news , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, churu news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved