कोटा। भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने वाहन चोरों के पास से चोरी की गई चार स्कूटी सहित चार बाइक भी जब्त की हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बदमाश चोरी की बाइक को बेचने के इरादे से घूम रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को पकड़ा और उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोनों को थाने लाकर पूछताछ की गई। जिसके बाद मामले का खुलासा हो सका। बताया जा रहा है कि चौपड़ा फार्म निवासी कार्तिक ने कुछ दिनों पहले एक बाइक चोरी की थी। इस वारदात में उसका एक नाबालिग दोस्त भी शामिल था। ये दोनों बाइक को बेचने के इरादे से घूम रहे थे। वहीं पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की अन्य वारदात भी कबूली हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर भीमगंजमंडी, कुन्हाडी, गुमानपुरा, जवाहरनगर और दादाबाड़ी थाना इलाकों से बाइक चोरी की है। पुलिस ने आरोपी कार्तिक को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में शामिल एक नाबालिग को निरुद्ध कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े :देश के टॉप-10 में शामिल तीन बुकी गिरफ्त में, दाऊद से था सम्बंध
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope