फरीदकोट। बीमा कंपनी के नाम पर भोले भले लोगो को लालच देकर अपने जाल में फसा कर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आशीष कुमार गुप्ता स्वयं को रवि मित्तल और गुरदीप सिंह स्वयं को महेश त्यागी बता कर लोगों को फोन करते थे। वे कहते थे कि अपना पैसा इस बीमा कंपनी में लगाए जिससे उनको भारी फायदा मिलेगा। ऐसा ही मामला फरीदकोट के राम प्रकाश हांडा के साथ हुआ। उन्होंने 38 लाख 37 हजार रुपए इस कंपनी के पास जमा करवाये पर बाद में पता चला के ऐसी कोई कम्पनी ही नहीं। उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई जिस की गहराई से जांच के बाद इस कंपनी के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। ये दोनों दिल्ली के रहने वाले है।
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope