फतेहाबाद। प्रस्तावित जाट आरक्षण आंदोलन के मद्देनजर शनिवार को जिला पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। जो जिला के सभी मुख्य बाजारों, रिहायशी इलाकों और महत्वपूर्ण स्थलों से होकर गुजरा। इससे पूर्व स्थानीय पुलिस लाइन में मॉक-ड्रिल भी आयोजित की गई, जिसमें पुलिस के आला अधिकारियों के अलावा भारी संख्या में पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया। मॉक-ड्रिल के दौरान दंगाइयो और भीड़ से निपटने के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले शस्त्रों का भी संचालन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ओपी नरवाल ने पुलिसकर्मियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जरुरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला में कानून-व्यवस्था को किसी भी सूरत में बिगडऩे नहीं दिया जाए। एसपी नरवाल ने कहा कि सडक़, रेल इत्यादि को किसी भी सूरत में बाधित न होने दिया जाये, क्योंकि ऐसा होने से जनसाधारण को काफी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
[@ Exclusive- दंगल से जगा हरियाणा में उम्मीदों का मंगल] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
संसद का घेराव करने निकले किसान, RAF और वज्र वाहन ने रोका रास्ता, ड्रोन से निगरानी
UPSC टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल,बोले- 'शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य'
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित संभल के लिए हुआ रवाना, पुलिस ने रोका, 10 दिसंबर तक दौरा स्थगित
Daily Horoscope