धौलपुर। भारत-पाक युद्ध में भारत की अतुलनीय विजय की याद में आज पूर्व सैनिक सेवा परिषद की और से विजय दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकंो ने शहीदो के चित्र पर पुष्प चक्र चढ़ा कर शहीदों को नमन किया। [@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
इस मौके पर पूर्व सैनिक प्रणव कुमार मुखर्जी ने भारत-पाक युद्ध 1971 के विजय अभियान पर जानकारी देते हुए कहा की युद्ध अविस्मरणीय था जब भारत के जांबाज सैनिको ने पाकिस्तान के नापाक इरादों को नेस्तानाबूत कर भारतीय परचम फहराया और 90 हजार पाक सैनिको के घुटने टिकाये।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख डॉ.धर्मपाल सिंह,एडीएम नरेन्द्र सिंह ने जिले की चार वीरांगनाओ,20 सैनिक की विधवाओ और 21 पूर्व सैनिको को शॉल उड़ा कर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में प्रधान मोनू जादौन सहित कई लोगों ने देश के वीर योद्धाओं को शत-शत बार नमन कर योद्धाओ के चित्र पर फूल चढ़ा नमन किया। इस मौके पर एडीएम नरेन्द्र सिंह ने कहा कि आज ही के दिन हमारे देश के वीर योद्धाओं ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों का न्यौछावर कर दुश्मनों के इरादों पर पानी फेर दिया था। कार्यक्रम में पहुंचे कवियों ने देशभक्ति कविता सुना कर शहीदों की याद दिला दी। कार्यक्रम में जिले के पूर्व सैनिक सहित गण मान्य लोग मौजूद थे।
आत्मनिर्भरता का एक बड़ा माध्यम है सहयोग: पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, हिजबुल के 2 आतंकी ढेर
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बी.ए. 4, बी.ए.5 सब-वेरिएंट के पहले मामले पाए गए
Daily Horoscope