कानपुर। घरों को सप्लाई होने वाली पीएनजी गैस लाइन अचानक लीकेज हो गई। जिससे आग लग गई और पास में शौच गये बच्चों ने परिजनों को सूचना दी। आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर बचाव कार्य में जुट गये। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के इन्द्रानगर में गुरूवार देर रात कुछ बच्चे शौच को गए थे तभी उनकी नजर वहां से गुजरी पीएनजी गैस पाइप लाइन पर पड़ी। जिसमें रिसाव हो रहा था बच्चों ने समझदारी दिखाते हुए फौरन अपने परिजनों को सूचना दी। लेकिन तब तक पास के ट्रान्सफार्मर में आग लग गई। जिसको देख इलाके के लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दे बचाव कार्य में जुट गये। एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया तब जाकर लोगों में शांति आ सकी। जब आग पूरी तरह से बुझ गई थी तब जाकर घटना के लगभग तीन घंटे बाद सीयूजीएल गैस की आपातकालीन गाड़ी मौके पर पहुंची। गाडी को देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और गाड़ी के साथ आये कर्मचारियों से बदमतीजी करने लगे। लोगों का आरोप था कि इतनी देर में अगर यहां पर सूझबूझ से काम न लिया गया होता तो सब कुछ स्वाहा हो जाता। ऐसे ही तमाम आरोप लगा क्षेत्रीय लोगों ने गैस आपातकालीन गाड़ी के कर्मचारियों पर भड़ास निकाली। हालांकि बच्चों ने जिस तरह से सूझबूझ का परिचय दिया उससे किसी भी प्रकार की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहाँ के सभी घरों में पाइप लाइन है अगर आग बढ़ जाती तो उससे सैकड़ों घर जल कर राख हो जाते। गैस रिसाव देखने वाला बच्चा शुभ तिवारी का कहना है कि महक से गैस रिसाव का अहसास हुआ और परिजनों को जानकारी दी। स्थानीय दीपेश का कहना है कि अगर क्षेत्रीय लोगों ने समझदारी न दिखाते तो विभाग की लापरवाही से इलाके का शायद ही कोई घर बच पाता।
[@ छात्राओं ने गलियों में दौड़ाकर बुजुर्ग को पीटा ]
भाजपा केवल विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ही नहीं है बल्कि भारत की सबसे फ्यूचरिस्टिक पार्टी है : पीएम मोदी
अब सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी
अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के करीब थी पुलिस : एडवोकेट जनरल
Daily Horoscope