जैसलमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नकली नोटों को लेकर लिया गया नोटबंदी का फैसला धरातल पर विफल होता नजर आ रहा है। पुराने नोटों के बदलने के बाद से बाज़ार में आए 500 व 2000 के नए नोटों को लेने के लिए लोगों को लम्बी कतारों में लगना पड़ा है। यहां जैसलमेर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के एटीएम ने लोगों को 2000 रुपए का नकली नोट पकड़ा कर हैरानी में डाल दिया है। बैंक मैनेजर खुद अचरज में हैं कि एटीएम में 2000 के नए नोट का नकली नोट कैसे पहुंच गया। जैसलमेर के एटीएम से निकले 2000 रुपए के नकली नोट ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। एक और जहां नोटों की किल्लत के चलते आम लोगों को नए नोट के लिए कतारों में खड़ा रहना पड़ता है वहीं, एटीएम ही दो हजार रुपए का नकली नोट उगल रहा है। जैसलमेर के मूलसागर निवासी जेठाराम ने जब हनुमान चौराहा स्थित पीएनबी के एटीएम से तीन हजार की राशि निकाली तब, उसको पांच सौ के दो नोट तथा दो हज़ार का एक नोट मिला। ये नोट लेकर जब वो बाज़ार गया तब उसको पता चला कि दो हजार का नोट तो नकली है। उसको लेकर तत्काल वो बैंक पहुंचा जहां बैंक के मैनेजर ने माना की वो नोट नकली है। पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर ने स्वीकार करते हुए कहा कि नोट तो नकली है पर ये नोट कैसे बना और एटीएम तक कैसे पहुंचा ये जांच का विषय है। बैंक मैनेजर ने बताया कि लॉजिटेक कम्पनी को दो एटीएम का ठेका दिया हुआ है। इसमें वो बैंक से नोट लेकर उन एटीएम में भरते हैं। अब हम जांच कर रहे हैं कि ये दो हजार का नकली नोट आखिर एटीएम में कैसे पहुंचा। फिलहाल बैंक के एटीएम से निकला नकली नोट जेठाराम के लिए गले की फांस बन गया है।
[@ तीखी मिर्च के बाद अब यहां के खेतों से मिलेगी पपीते की मिठास]
महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन में दो फूट : अबू आजमी ने किया ऐलान, MVA से अलग होगी समाजवादी पार्टी
ममता बनर्जी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, बोली-'सामूहिक रूप से लिए जाएगा नेतृत्व का फैसला'
महाराष्ट्र : विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन 173 विधायकों ने ली शपथ
Daily Horoscope