मुंबई। मंगलवार को कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष संजय निरूपम ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नोटबंदी से संबंधित 70 लोगों की मौत का
जिम्मेदार बताया और कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण करोडों लोग आज सडकों पर खडे
हैं और उनके पास खाना, दवा या दैनिक जीवन की किसी अन्य सामग्री को खरीदने
के लिए पैसे नहीं हैं।
निरूपम ने कहा,पिछले कई दिनों से लोग लंबी-लंबी कतारों में ख़डे हैं और
पुराने नोटों को जमा करने तथा नए नोटों को निकालने के लिए इंतजार कर रहे
हैं। अब तक 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने कहा,इन मौतों के लिए केवल एक आदमी जिम्मेदार है, और वह हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। मैं मांग करता हूं कि उन्हें इन मौतों का
जिम्मेदार ठहराया जाए और उनके खिलाफ हत्या के लिए धारा 302 के तहत मामला
दर्ज होना चाहिए।
नोटबंदी पर PM ने जनता से मांगी राय,शाम 6 बजे बोलेंगे
साबरमती TO नैनी जेल : अतीक को लेकर आ रहे यूपी पुलिस का काफीला प्रयागराज से 150 किमी दूर, नैनी जेल में रखेंगे
अदाणी मामले की जांच से डरी सरकार, राहुल के सवालों का जवाब नहीं: खड़गे
राष्ट्रपति मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंची...देखे तस्वीरें
Daily Horoscope