दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। पीएम मोदी यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। गांधीनगर में गुजरात बीजेपी ने पीएम मोदी के स्वागत के लिए व्यापक तैयारियां की है। पीएम मोदी 4 दिवसीय वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के आठवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे।
गौरतलब है कि यह सम्मेलन हर दो साल में आयोजित होता है। वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन की शुरूआत 10 जनवरी को गांधी नगर के महात्मा मंदिर में होगी। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो 1.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है. उम्मीद है कि पांच दिनों के दौरान 15 लाख से ज्यादा लोग यहां आएंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम 4 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे 4.30 बजे गांधी नगर रेलवे स्टेशन जाकर पुर्नविकास के लिए भूमिपूजन करेंगे। यहां से पीएम गांधीनगर के हैलिपैड ग्राउंड जाएंगे।
पीएम मोदी ने पुलिस को आधुनिक बनाने, विकसित भारत के दृष्टिकोण के साथ तालमेल की अपील की
हैदराबाद में घर पर फंदे से लटका मिला कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस का शव
बांग्लादेश ने इस्कॉन के 54 सदस्यों को भारत आने से रोका
Daily Horoscope