बनासकांठा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने गृह राज्य गुजरात
में बनासकांठा जिले के डीसा में कहा कि उन्हें लोकसभा में बोलने
नहीं दिया जा रहा इसलिए उन्होंने जनसभा में बोलने का फैसला किया। विपक्ष
को आड़े हाथों लेते हुए मोदी ने कहा, वे संसद नहीं चलने दे रहे हैं। मैं
उनसे अपील करता हूं कि देश का भाग्य बदलने के लिए सरकार के साथ आएं।
यहां
को-ऑपरेटिव डेयरी प्लांट का उद्घाटन करने आए पीएम मोदी ने छोटे नोटों की
तुलना गरीबों से करते हुए कहा कि बड़े नोटों के बंद होने से छोटे नोटों
यानी गरीबों की पूछ बढ़ गई है।
प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि
आतंकवादियों, नक्सलियों को मिलने वाली ताकत को नोटबंदी के जरिए सरकार ने
खत्म करने का काम किया है। साथ ही उन्होंने यह भी दोहराया कि नोटबंदी के
कारण होने वाला कष्ट 50 दिन बाद दूर हो जाएगा। हालात धीरे-धीरे सामान्य हो
जाएंगे।
गरीबों की ताकत बढ़ाने के लिए नोटबंदी
-> नोटबंदी को ऐसे रखा गया था सीक्रेट
झारखंड: धनबाद के हाजरा मेमोरियल अस्पताल के आवासीय परिसर में लगी आग, दो डॉक्टरों सहित छह की मौत
भरतपुर के उच्चैन में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, यहां पढें...
बैंक यूनियनों ने 30-31 जनवरी की हड़ताल टाली
Daily Horoscope