हिसार। केन्द्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितंबर को अपना जन्मदिन सूरत में मनाएंगे। मंत्री के अनुसार यह देश में ऐसा पहला मौका होगा जब 11 हजार दिव्यांगों को एक साथ विभिन्न उपकरण वितरित किए जाएंगे। केन्द्रीय मंत्री बुधवार को हिसार में थे जहां वे प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रवि सैनी के आवास पर पत्रकारों से बात कर रहें थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का दिव्यांगों के साथ जन्मदिन मनाना सभी के लिए प्रेरणादायक होगा।
वेबसाइट पर मिलेगी डिटेल
भ्रष्टाचारमुक्त सोच को दर्शाने के लिए मंत्री गुर्जर ने बताया कि उनके मंत्रालय में दिव्यांगों पर होने वाले हर तरह के खर्च की डिटेल वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों को पूरे देश में एक समान सुविधाएं मिल सकें इसके लिए मंत्रालय ने देशभर के दिव्यांगों का एक रिकॉर्ड बनाना शुरु किया है और उस रिकॉर्ड के आधार पर जल्द ही देश के दिव्यांगों का एक यूनिवर्सल आईकार्ड बनाया जाएगा।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope