नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू हो गया। इसी के साथ विपक्ष ने 500-1000 के नोट बंद करने के निर्णय को लेकर सरकार को घेरने की पहल शुरू कर दी है। इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्र के पहले दिन आज लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत विपक्ष के कई नेताओं के पास जाकर उनका हालचाल पूछा।
प्रधानमंत्री मोदी, आज लोकसभा की बैठक शुरू होने से कुछ देर पहले सबसे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, अशोक गजपति राजू समेत कई नेताओं से मिले। इसके बाद प्रधानमंत्री गृहमंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार के साथ विपक्षी सदस्यों की सीट की ओर बढ़े। मोदी ने सबसे पहले तृणमूल नेता सुदीप बंदोपाध्याय, कल्याण बनर्जी से बातचीत की और उनका हालचाल पूछा।
यह भी पढ़े :खास खबर की खास पड़ताल, मतदाता पुनरीक्षण अभियान की हकीकत
यह भी पढ़े :कई बैंकों में नहीं पहुंची स्याही, जहां पहुंची वहां भीड़ कम
21,772 करोड़ रुपये के रक्षा प्रस्तावों को मंजूरी, अटैक क्राफ्ट और हेलीकॉप्टर्स की होगी खरीद
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर देश के मुस्लिम संगठन चुप क्यों : शाहनवाज हुसैन
मुझे समझ नहीं आ रहा है कि किसानों से वार्ता क्यों नहीं हो रही : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
Daily Horoscope