उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से रविवार को मासिक नाट्य संध्या ‘‘रंगशाला’’ के तहत नाटक ‘‘जांच पड़ताल’’ का मंचन किया गया। बीकानेर के रंगकर्मियों ने प्रख्यात रूसी कहानीकार निकोलोई गोगोल की कथा पर आधारित इस नाटक को मंचन कर इसे जीवंत कर दिया। जिसमें वर्तमाल परिस्थितियों का चित्रण बखूबी से किया गया था। शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में मंचित इस नाटक का निर्देशन अशोक जोशी की ओर से किया गया। प्रसिद्ध रूसी कहानीकार निकोलाई गोगोल की रचना ‘‘दी गवर्नमेन्ट इंस्पेक्टर’’ पर आधारित इस नाट्य कृति का लेखन संजय सहाय ने भारतीय संदर्भों में किया। जिसमें प्रशासनिक तंत्र, व्यवस्था और राजनैतिक हालात का सटीक चित्रण किया गया। नाटक उस तंत्र और व्यवस्था के मानवद्रोही भ्रष्ट चरित्रों की पोल परत दर परत खोलता है। कलाकारों में मेयर के किरदार में रामसिंह, मजिस्ट्रेट की भूमिका में जुनैद खान और सिविल सर्जन के चरित्र में रितु व्यास का अभिनय दर्शकों को भरपूर रास आया। इनके अलावा चिलमची मियां और झूलन के रूप में सुरेश पूनिया, इमरती-मधु गोस्वामी, चपरासी-वरूण कुमार, बेबी- सुनीता गोस्वामी, गोबर ,पोस्ट मास्टर की भूमिका में सिद्धार्थ नरूका का अभिनय उल्लेखनीय रही।
खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार
बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह
हाईकोर्ट ने पूछा, अमृतपाल को छोड़कर सभी को कैसे गिरफ्तार किया गया?
हर किसी को बोलने का अधिकार : राहुल गाँधी
के. कविता ने ईडी को लिखा पत्र, निजता के अधिकार का मुद्दा उठाया
Daily Horoscope