उदयपुर। कहने को तो उदयपुर को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिल चुका है लेकिन, इस स्मार्ट सिटी की सडक़ें कुछ और ही दास्तां बयां करती हैं। यहां की खस्ताहाल सडक़ें इस स्मार्ट सिटी पर एक बदनुमा दाग की तरह नजर आती हैं। मानसून में कुछ दिनों की बारिश से जहां सडक़ों की पोल खुल चुकी है, तो वहीं इन सडक़ों पर अब मिट्टी और कंक्रीट के साथ सिर्फ गड्ढे ही नजर आते हैं। उदयपुर के दुर्गा नर्सरी रोड से लेकर शास्त्री सर्किल जाने वाली अशोक नगर रोड इन दिनों लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। इस 2 किलोमीटर की रोड पर कुछ हिस्सों पर पक्की सडक़ है लेकिन, ज्यादातर हिस्से टूट चुके हैं। इस सडक़ को दुरुस्त कराने के लिए नगर निगम ने यहां कंक्रीट तो डलवा दी लेकिन, 10 दिनों के बाद भी डामरीकरण का काम शुरू नहीं हो पाया है। इसके चलते अशोक नगर रोड से गुजरने वाले लोगो को कंक्रीट पर फिसलने का डर तो रहता ही है साथ ही आंखों में मिट्टी जाने और धूल के गुबार से दुर्घटना होने का डर भी मंडराता रहता है।
लोगों में फूट रहा गुस्सा
भारत-जापान संबंधों को मजबूत करने के लिए बातचीत करेंगे: PM मोदी
राहुल गांधी देश के सबसे निराश और हताश नेता : शिवराज
सपा विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए आजम, शिवपाल
Daily Horoscope