मनीला। अमेरिका से विरोध और अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले फिलीपीन्स के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतर्ते ने एक बार फिर अमेरिका विरोधी बयान दिया है। दुतर्ते ने कहा, ‘हर पांच में से तीन अमेरिकी बेवकूफ होते हैं।’ [@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]
फिलीपीन्स के चैनल एबीएस-सीबीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक कार्यक्रम के दौरान दुतर्ते ने कहा, ‘इन श्वेत लोगों, इन अमेरिकियों के साथ समस्या है कि हर पांच में से दो अमेरिकी बेवकूफ होते हैं। पांच में से सिर्फ दो का दिमाग ही सही होता है। अमेरिकियों को अपना मुंह बंद रखना चाहिए।’ बता दें कि पिछले काफी वक्त से दुतर्ते और अमेरिका के बीच के रिश्ते ठीक नहीं हैं। अमेरिका ने फिलीपीन्स को दिए जाने वाले एक सहायता पैकेज पर रोक लगा दी है।
PM मोदी का केसीआर पर हमला, गर्माई सियासत
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- 27.45 करोड़ प्रवासी कामगार पोर्टल पर पंजीकृत
पानी बचाने के लिए जन आंदोलन शुरू करें : पंजाब के मुख्यमंत्री
Daily Horoscope