जयपुर। जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने पिछले तीन सालों से पदोन्नति की आस लगाए अधिकारियों को दीपावली का तोहफा दे दिया है। माहेश्वरी ने 52 अधिकारियों की डीपीसी करने के आदेष जारी किए हैं। इन पदोन्नतियों में मुख्य अभियंताओं के 3, अतिरिक्त मुख्य अभियंता के 8, अधीक्षण अभियंताओं के 23 और कनिष्ठ रसायनज्ञों के 18 पद शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि विभाग में पिछले तीन सालों से पदोन्नति नहीं हुई थी। बेहद कम समय में जलदाय मंत्री के निर्देश पर पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित कर पदोन्नतियां दी गई हैं। उन्होंने सहायक अभियंता से अधिशाषी अभियंता की डीपीसी जल्द कराने के निर्देश दिए हैं। डीपीसी होने पर ग्रेजुएट इंजीनियर एसोशिएशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष त्रिलोक चतुर्वेदी, महासचिव भवानी सिंह सहित कई अधिकारियों ने जलदाय मंत्री का आभार व्यक्त किया है।
टोक्यो में क्वाड शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- स्वतंत्र और समावेशी हिंद-प्रशांत क्वाड का साझा लक्ष्य
बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर 6 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया, 2 गिरफ्तार
कर्नाटक के पाठ्यक्रम का 'भगवाकरण' होने के चलते कई संगठन करेंगे विरोध प्रदर्शन
Daily Horoscope