चंडीगढ़। चंडीगढ़ में चल रहे सीआईआई एग्रोटेक 2016 में पीजीआई की ररजनल ऑरगन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (रोट्टो) की तरफ से भी स्टॉल लगाया गया। जिसका मकसद था लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित करना। एग्रोटेक के दौरान रोट्टो के कार्यकर्ताओं ने लोगों को अंगदान के बारे में जागरुक किया। नोडल ऑफिसर डॉक्टर नवीन कौशल ने कहा कि देश में अंगदान करने वाले लोगों की संख्या बहुत कम है। लेकिन जो लोग अंगदान करना चाहते हैं। उन्हें इसकी प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। जिससे वे अंगदान नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि अगर लोग अंगदान करें तो बहुत से मरीजों को नया जीनवदान मिल सकता है। इस दौरान स्टाॅल पर आई रितिका ने कहा कि दो साल पहले उनके पिता की किडनी खराब हो गई थी और वे डायलिसिस पर ही जिंदा थे। लेकिन वे खुशनसीब हैं कि दूसरे की दान की गई किडनी उन्हें मिल गई और वे आज बिलकुल स्वस्थ है। रितिका ने अब समाज में दूसरे लोगों को भी मरणोपरांत देहदान करने के प्रति प्रेरित करने का संकल्प लिया है।
राहुल गांधी से शादी करने पर अड़ी कांग्रेसी युवती...फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
पंजाब में गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का गनमैन
Daily Horoscope