नई दिल्ली। करेंसी चेंज को लेकर किए गए फैसले के बाद पेट्रोल-डीजल डीलर्स
एसोसिएशन ने मुंबई और अन्य राज्यों में शक्रवार को पेट्रोल पंप देर रात के
समय बंद रखने का निर्णय किया है। डीलर्स ने यह निर्णय जान-माल की सुरक्षा
को ध्यान में रखते हुए लिया है।
पेट्रोल डीजल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि शिंदे ने बताया कि यह सिर्फ
कुछ घंटों के लिए रहेगा क्योंकि रात के समय लोगों को नए नियम समझा पाना
मुश्किल होगा इसलिए इस जोखिम से बचने के लिए एसोसिएशन ने यह निर्णय किया
है।
डीलर्स ने बताया कि सिर्फ शुक्रवार की देर रात जैसे ही 12 बजेंगे, पेट्रोल
पंप बंद कर दिए जाएंगे।
इसके बाद शनिवार की सुबह 8 बजे के बाद पेट्रोल पंप फिर से शुरू किए जाएंगे।
डीलर्स का कहना है कि शुक्रवार रात 12 बजे के बाद जैसे ही नियमों के
मुताबिक पुराने नोट बंद कर दिए जाएंगे उसके बाद आम लोगों द्वारा झगडे किए
जाने की संभावना है। इससे जान-माल का खतरा हो सकता है। इसीलिए पेट्रोल पंप
बंद रहेंगे।
मंगलवार रात से भारत में पुराने 500 और 1000 रूपए के नोट पर बंदी लगाने के
बाद कई जगहों पर बडे नोट लेने का निर्णय दिया गया। इसमें पेट्रोल पंप भी
शामिल थे लेकिन छुट्टों की किल्लत के कारण दो दिनों में ही कई पेट्रोल
पंपों से झगडे के मामले सामने आए थे।
यह भी पढ़े :27 दिन तक इन रास्तों पर ट्रेन नहीं चलेंगी
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
सजा-ए-मौत पाने वाला राजस्थान का शख्स आज होगा रिहा, घटना के वक्त नाबालिग होने के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए रिहाई के आदेश
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान की आज पेशी, उमेशपाल अपहरण कांड का होगा फैसला
एनर्जी ड्रिंक का आनंद लेते अमृतपाल की सेल्फी वायरल
Daily Horoscope