• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

यूपी से अब नहीं होगा पलायन, बंद होंगे बूचड़खाने : आदित्यनाथ

People will not flee to UP will close slaughterhouses said Adityanath yogi - Kanpur News in Hindi

कानपुर। भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने आए सांसद योगी आदित्यनाथ ने यूपी की कानून-व्यवस्था पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में बेतहाशा दंगे बढ़े हैं। जिसके चलते पश्चिमी यूपी में लोग पलायन को मजबूर हो गये, लेकिन अब यूपी में भाजपा की सरकार बनने जा रही है, जिससे न तो पलायन होगा और न ही बूचड़खाने बचेंगे।

गोरखपुर के महंत व भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ गुरुवार को पार्टी प्रत्याशी नीलिमा कटियार के पक्ष में पनकी मंदिर मैदान पर जनसभा की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सत्ताधारी सपा सरकार झूठे विकास कार्यों को प्रचारित करा रही है। कहती है काम बोलता है, यह सच है कि यहां पर अपराध का काम बोलता है, पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा दंगे हुए। पश्चिमी क्षेत्र में हिन्दू पलायन को मजबूर हो गये और अपने घरों में साफ शब्दों में लिख दिया कि यह घर बिकाऊ है, यह कैसी सरकार है और यह कैसा समाजवाद है।

आंकड़े बताते हैं कि यहां पर अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद है। 2014-15 में 3420 हत्यायें हुई जो 2015-16 में यह आंकड़ा नौ हजार के पार कर गया। प्रदेश की जनता का जब रूख भांप लिया गया तो सांप रूपी कांग्रेस से अखिलेश ने हाथ मिला लिया। लेकिन जनता की अदालत इन दोनों को माफ करने वाली नहीं है और पहले व दूसरे चरण के मतदान में लोगों का रूझान बता रहा है अबकी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

उन्होंने कहा कि पार्टी की सरकार बनने के बाद निर्दोष लोगों को न्याय मिलेगा और अपराधी जेल में होंगे और पूरे प्रदेश के बूचड़खानों को बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में मेरी अपील है कि कमल के पक्ष में भारी मतदान करें और प्रत्याशी नीलिमा कटियार को भारी मतों से विजयी बनायें। इस दौरान पूर्व मंत्री बालचन्द्र मिश्रा, रामेश्वर, अजय अग्निहोत्री आदि मौजूद रहें।

पूर्वांचल के लोगों को बताया दमदार

सांसद ने कल्याणपुर विधानसभा में काफी संख्या में रहने वाले पूर्वांचल के लोगों को लुभाने के लिए भावनात्मक कार्ड भी खेला। कहा कि पूर्वांचल के लोग बहुत दमदार होतें है, जिसके चलते हमारे क्षेत्र में पहले तो दंगे होते नहीं है, अगर हो भी गये तो सरकार से पहले ही उसका हल निकाल लेते हैं।

लहू चूसने के लिए मैदान में अपराधी


आदित्यनाथ ने सपा व बसपा पर कटाक्ष किया कि दोनों पार्टियों में अपराधियों को टिकट देने के लिए होड़ थी। जिसके चलते इन्होंने अपराधियों को दिल खोलकर टिकट दिया है। यही नहीं इन अपराधियों को गरीबों का लहू चूसने के लिए खुली छूट दे रखी है।

कांग्रेस मरा हुआ सांप

कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है। अब उसकी स्थित मरे हुए सांप की तरह है। सपा पर तंज कसते हुए कहा कि जब अपनी हार देखने लगे तो मरे हुए सांप को गले पर लगा लिया।

[# उप्र चुनाव: राजनीति के दंगल में जनता की चौखट पर राजघराने]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-People will not flee to UP will close slaughterhouses said Adityanath yogi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: people, flee, up, close, slaughterhouses, adityanath, yogi, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kanpur news, kanpur news in hindi, real time kanpur city news, real time news, kanpur news khas khabar, kanpur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved