बीकानेर। बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र की एक वूलन फैक्ट्री के सैफ्टी टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से तीन सफाईकर्मियों की मौत के बाद तीनों मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिए तीन संस्थाएं आगे आई हैं। गंगाशहर की मस्त मंडल सेवा संस्था, टाइगर ऑटो यूनियन व अपना घर के ट्रस्टी समाजसेवी जुगल राठी ने तीनों मृतकों के परिवार को 75-75 हजार रुपए के चैक सौंपे। तीनों मृतकों मूलचंद, महावीर और विक्रम के निवास पर पहुंचकर सांत्वना भी देते हुए मस्त मंडल संस्था के संरक्षक महावीर रांका, संस्था अध्यक्ष विजय चंद मालू, उपाध्यक्ष किशोर भंसाली, अरिहंत नाहटा, टाइगर यूनियन के संरक्षक युधिष्ठर सिंह भाटी, अपना घर के ट्रस्टी समाजसेवी जुगल राठी ने चैक भेंट किए हैं। इस अवसर पर बीछवाल थाना के एसएचओ धीरेंद्रसिंह, करणी इंडस्ट्रियल एरिया के अध्यक्ष महेश कोठारी, समाजसेवी बिरजू, पार्षद मधुसूदन, शिवलाल तेजी, गौरव चौधरी, गोविन्दराम तेजी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विक्की गहलोत, रमेश भाटी, मोहित बोथरा सहित अनेक लोग मौजूद थे।
पीएम मोदी ने कोविड-19 की तैयारियों को लेकर बैठक की
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope