बिलासपुर। बिलासपुर जिला की ग्राम पंचायत पंजगाईं के मनाल कुन्नू गांव में रास्ते के पक्का न होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। लोग पीठ पर सामान ढोने के लिए मजबूर हैं। स्थानीय व्यक्ति के द्वारा रास्ते के लिए जमीन न दिए जाने से यह समस्या पैदा हुई है। स्थानीय पंचायत की हर संभव कोशिश के बावजूद व्यक्ति रास्ते के लिए जमीन देने को तैयार नहीं हो रहा है। बीमार अथवा अन्य आपातकाल में इस रास्ते से मरीज व घायल को ले जाना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।
स्थानीय लोगों ने इस रास्ते के निर्माण और अवरुद्ध किए रास्ते को लेकर कई बार पंचायत प्रतिनिधियों को अवगत भी करवाया लेकिन पंचायत चाह कर भी रास्ते को पक्का नहीं करवा पा रही है। पंचायत प्रधान सुशील कुमार उर्फ बब्बू ने बताया कि इस संपर्क मार्ग को लेकर उन्होंने उक्त व्यक्ति से कई बार बात की लेकिन उक्त व्यक्ति लडाई-झगड़े पर उतारू हो जाता है, जिस कारण इस आधा किलोमीटर कच्चे रास्ते के निर्माण का मामला उपमंडलाधिकारी कार्यालय में ले जाना पड़ा है। सदर विधायक बंबर ठाकुर और जिला प्रशासन से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है, जिससे लोगों की परेशानी को दूर किया जा सके।
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पीएम मोदी नेपाल के लुंबिनी में महामाया देवी मंदिर पहुंचे, देखें तस्वीरें
63 लाख लोग होंगे प्रभावित, बुलडोजर के खिलाफ खड़े हो विधायक - अरविंद केजरीवाल
ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा, हिंदू पक्ष ने शिवलिंग मिलने का किया दावा
Daily Horoscope