शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा है कि नोट बदलने की प्रक्रिया में आ रही छोटी-मोटी दिक्कतों को दरकिनार करके जनता ने जिस धैर्य और उत्साह का परिचय दिया है उससे स्पष्ट है कि देश की दिशा और दशा बदलने वाले मोदी सरकार के इस निर्णय से जनता बेहद खुश है। सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान की तरह कालेधन की सम्पूर्ण सफाई के इस आंदोलन में भी जनता कंधे से कंधा मिलाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़ी हो गई है। शासन के निर्णयों में जनता की सहभागिता का इस तरह का उदाहरण इससे पूर्व कभी देखने को नहीं मिला था।
प्रो. धूमल ने कहा कि जो लोग कुछ दिन पूर्व कालेधन पर कोई
कार्यवाही न होने के नाम पर सरकार पर निशाना साध रहे थे, आज कालेधन के
खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक हो जाने पर वही लोग जनता की मुश्किलों का बहाना
लेकर मोदी सरकार पर हमले कर रहे हैं, जबकि जनता इस निर्णय से खुश है। ऐसे
में विरोध करने वाले नेता सिर्फ स्वयं को एक्सपोज ही कर रहे हैं।
यह भी पढ़े :गंगा में मिले फाड़कर फेंके हुए हजार रुपये के नोट
यह भी पढ़े :ऐसे बना रहे हैं नमक से काले धन को सफेद
यूपी में आतंकी गिरफ्तार, नूपुर शर्मा को मारने की मिली थी जिम्मेदारी
लेखक सलमान रुश्दी पर पश्चिमी न्यूयॉर्क में व्याख्यान से पहले हमला
क्रिप्टो-करेंसी में काम करने वाली कंपनियों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई
Daily Horoscope