भीलवाड़ा। शहर के गायत्री नगर में धार्मिक जुलूस पर हुए पथराव व आगजनी के बाद दूसरे दिन सोमवार को शहर में पूरी तरह शांति रही। पुलिस अधिकारी गश्त करते रहे। वहीं संवेदनशील, अतिसंवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। शहर में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए अजमेर रैंज से तीन आरएसी की कंपनी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल भीलवाड़ा भेजा गया। इसके अलावा आईपीएस व आरपीएस अधिकारियों को भी बुलाया गया है। इससे पूर्व रविवार रात जिला कलक्टर महावीर शर्मा व पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा गश्त पर रहे। जिले के थाना प्रभारियों को भी जाप्ते के साथ भीलवाड़ा बुला लिया गया। उधर, आगजनी व तोडफ़ोड़ करने वालों को नामजद करने का काम पुलिस ने शुरू कर दिया है। करीब 80 जनों को हिरासत में लिया गया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। तोडफ़ोड़ व आगजनी के कारण गायत्री नगर इलाके में दूसरे दिन भी लोग सहमे रहे। पूरी तरह हालात नियंत्रण में है। ऐतिहातन अधिकारी मामले पर निगरानी रखे हुए हैं। [@ महिलाएं लिख रहीं विकास की इबारत, 20 साल में बहुत कुछ बदला]
PM मोदी ने लिया इंडो-पैसिफिक इकोनामिक फ्रेमवर्क में भाग, अमेरिकी राष्ट्रपति- जापानी पीएम रहे मौजूद, देखें तस्वीरें
डब्ल्यूएचओ द्वारा देश की आशा बहनों को सम्मान मिलना पूरे देश के लिए गर्व का विषय : प्रियंका गांधी
आईएसआई ने खालिस्तानी ओजीडब्ल्यू को पंजाब में मालगाड़ियों को निशाना बनाने को कहा, इंटेल एजेंसियों ने चेताया
Daily Horoscope