• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सार्वजनिक वितरण प्रणाली चौपट, भ्रष्टाचार व्याप्त : गहलोत

PDS collapse, corruption: Gehlot - Jaipur News in Hindi

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली पूरी तरह चौपट हो गई है। इसमें भयंकर भ्रष्टाचार फैला हुआ है। गरीबों को न तो अनाज मिल रहा है, न ही चीनी और न ही केरोसिन आदि। इन गरीबों ने कैसे दीपावली मनाई होगी, इसकी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है।
गहलोत ने अपने निवास पर आमजन से दीपावली की रामा-श्यामा करते हुए मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली की वर्तमान स्थिति की शिकायतें लगातार प्रदेशभर से आ रही हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री अवगत नहीं हों, ऐसा हो नहीं सकता। इसके बावजूद इस मामले में कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही। यह समझ से परे है।
गहलोत ने कहा कि दीपावली के इस अवसर पर ही गैस के दाम बढ़ा दिए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम यूपीए के समय 145 डॉलर प्रति बैरल से घटकर अब 40 डॉलर पर आ गए हैं। इसके बावजूद आमजन को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है। पेट्रोल-डीजल के दाम पूर्व के स्तर पर ही बने हुए हैं। सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है। और कोई भी मंत्री इस पर बोलने को तैयार नहीं है। महंगाई लगातार बढ़ रही है और आम जन का जीवन-यापन मुश्किल हो रहा है।
गहलोत ने कहा कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में न तो बिजली मिल रही है और न ही खाद-बीज मिल रहा है। पूर्व में हालात ऐसे हो गए थे कि थानों में बैठकर खाद का वितरण करना पड़ा था। गहलोत ने मुख्यमंत्री की अस्वस्थता को लेकर कहा कि मेरी प्रार्थना है कि वे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करें।
गहलोत ने पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाए जाने पर कहा कि मैं अपने राजनीतिक जीवन में शुरू से ही एक कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा हूं। पार्टी ने जब-जब भी मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, मैंने हमेशा समर्पित भावना के साथ अपने कार्य को अंजाम दिया है।


यह भी पढ़े :25 लाख की लूट का ख़ुलासा, कैसे दिया वारदात को अंजाम आप भी पढ़ें

यह भी पढ़े :सबसे गहरा बोरिंग करने वाली मशीन पंजाब में लाॅन्च

यह भी पढ़े

Web Title-PDS collapse, corruption: Gehlot
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ashok gehlot, former chief minister, pds, collapse, corruption, jaipur, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved