जयपुर। चिकित्सा विभाग की राज्य पीसीपीएनडीटी सैल की टीम ने शुक्रवार को चौमू में भू्रण लिंग की फर्जी जांच करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया। काम में लिये गये लेप-टाप सहित अन्य उपकरणों को जप्त किया। राज्य पीसीपीएनडीटी सैल द्वारा इस आपॅरेशन सहित अब तक 55 डिकॉय ऑपरेशन किये जा चुके हैं।
अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी नवीन जैन ने बताया कि चौमू में अवैध रूप से लिंग जांच करने की सूचना की पुष्टि के बाद शुक्रवार को प्रात: गर्भवती महिला सहित राज्य निरीक्षण दल को चौमू भेजा गया। दलाल के बताये अनुसार डिकॉय गर्भवती महिला व सहयोगी को दलाल अपनी मोटर साईकिल पर चैमू नगरपालिका गेट से बैठाकर लिंग के लिए सुनसान जगह ले गया। सुनसान जगह पर महिला द्वारा लिंग जांच करवाने से मना करने पर दलाल ने महिला के पति को भी साथ लिया। लगभग 1 घंटे इधर-उधर घुमाने के बाद डिकॉय महिला एवं सहयोगी महिला को रामकिशोर खटीक के घर ले गया। रामकिशोर खटीक के घर लैपटॉप एवं लकड़ी से बने परोब भू्रण लिंग जांच करने के बाद गर्भपात 17 हजार रुपये में करवाने की बात कही।
गर्भवती महिला के सहयोगी दल को फोन पर सूचित किया। गर्भवती सहयोगी द्वारा निरीक्षण दल को फोन पर सूचित करते ही टीम ने कार्यवाही करते हुए दो दलालों को गिरफ्तार कर उनसे हूबहू नोट बरामद कर लिये। इस कार्यवाही में हाथनोदा निवासी अनिल उर्फ अनु एवं मोरिजा थाना निवासी रामकिशोर खटीक को गिरफ्तार किया साथ ही काम में लिये गये उपकरणों लैपटॉप, लकड़ी का परोब व काम में ली गयी दो मोटर साईकिलों को जब्त कर लिया।
इस कार्यवाही में राज्य पीसीपीएनडीटी सैल के पीबीआई थाना के प्रभारी सीआई सीताराम, उप निरीक्षक विक्रम सेवावत, सीकर पीसीपीएनडीटी समन्वयक नंदलाल पूनिया, झुंझुनूं आशा समन्वयक संजीव नहला, सामाजिक कार्यकर्ता विकास राहड़ व विकास भडिय़ा, हैड कान्स्टेबल डालचंद, देवेन्द्र व कुलदीप कुमार शामिल थे।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेश पाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में पेशी
Daily Horoscope