नई दिल्ली। मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम ने अपने साथ धोखाधडी का दावा किया है। पेटीएम का कहना है कि उसके 48 ग्राहकों ने उनके साथ धोखा करके 6.15 लाख रुपये उडा लिए हैं। इस मामले में सीबीआई ने मामला दर्ज कर लिया है। पेटीएम देश की सबसे बडी मोबाइल वॉलेट कंपनी है और इसके पास 15 करोड से ज्यादा सक्रिय ग्राहक हैं। वैसे यह आश्चर्यजनक है कि किसी कंपनी की शिकायत पर ही सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आमतौर पर वह केंद्र सरकार, उच्चतम न्यायालय या किसी उच्च न्यायालय के निर्देश पर ही मामला दर्ज करती है।
सीबीआई ने दिल्ली के कालकाजी, गोविंदपुरी व साकेत में रहने वाले 15 ग्राहकों तथा पेटीएम की पैतृक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कंपनी के विधि प्रबंधक एम शिवकुमार ने इस बारे में शिकायत की है।
गुजरात के मोरबी में कारखाने की दीवार गिरने से 12 लोगों की मौत
वकील की हड़ताल के चलते ज्ञानवापी मामले की सुनवाई टली
दिल्ली हाईकोर्ट ने आठवीं कक्षा तक 'स्वास्थ्य एवं योग विज्ञान' को अनिवार्य करने की मांग वाली जनहित याचिका पर मांगा जवाब
Daily Horoscope