कौशाम्बी जिले के करारी कस्बे में स्वच्छता अभियान के जनक महान सन्त गाडगे महाराज जी की 61वीं पुण्यतिथि धोबी महासंघ कल्याण समिति कौशाम्बी के बैनर तले इकट्ठा होकर धोबी समाज ने बड़े ही उत्साह के साथ मनाया । करारी बस स्टॉप पर सफाई अभियान चलाकर धोबी समाज के महापुरुष श्री गाडगे बाबा को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की ।
सभा की अध्यक्षता कर रहे धोबी महासंघ कल्याण समिति के संयोजक सुनील चौधरी ने कहा कि श्री गाडगे बाबा धोबी समाज के साथ साथ समस्त दलित समाज,दबे कुचलों व् शोषितों के लिए सारी जिंदगी सेवा देते रहे और गांव से लेकर कस्बों व् शहरों में स्वच्छता अभियान चलाकर इतिहास के पन्ने में अमर हो गए ।उन्होंने अपने जीवन में सर्वजन हिताय का काम करते हुए विश्वविद्यालय,अस्पताल, व् सैकड़ों समाज सेवी संस्थाओं का निर्माण कराया ।
संस्था के सह संयोजक विनोद भास्कर ने कहा गाडगे बाबा ने मनुष्य की सेवा को ही भगवान की पूजा मानकर सारी जिंदगी गरीबों व् बेसहारों की सेवा करते रहे ।वास्तव में गाडगे बाबा समाज के सच्चे सुधारक के रूप में जाने जाते हैं ।फतेहपुर जनपद से चलकर आये धोबी समाज के चिंतक विनोद चौधरी(प्रवक्ता)ने कहा कि गाडगे बाबा संविधान निर्माता डॉ0 अम्बेडकर के राजनैतिक गुरु के नाम से जाने जाते हैं ।
[@ अचानक क्या हुआ कि लोगों और वाहनों पर पत्थर फेंकने लगी यह युवती]
महाराष्ट्र में अमित शाह ने भरी हुंकार, साधा महा विकास अघाड़ी पर निशाना
भाजपा जोड़ने में विश्वास करती है और ओवैसी बांटने में : जमाल सिद्दीकी
झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर 64.86 मतदान, राजधानी रांची सबसे पीछे
Daily Horoscope