गुरदासपुर (बटाला )। बटाला मे काले धन को स्फैद करने के लिए नगर कौंसल बटाला के सफाई
सेवकों को प्राइवेट ठेकेदार से तनख्वाह में पाँच सौ के पुराने बंद नोट
थमा दिये है । ठेकेदार ने 100 से ऊपर लोगो को लाखों रुपय बैन करंसी दी है ।
एक सफ़ाई सेवक की तनख़्वाह 6000 रुपए है। इस मामले में एसडीएम
बटाला का कहना है की उनको शिकायत मिली है और वह जाँच कर कड़ी करवाई
करेंगे।
नगर
कौंसल बटाला ने सफाई का ठेका मकराना खुर्द सोसाइटी को दे रखा है । बटाला का
कामकाज देखने के लिए ठेकेदार ने बटाला के एक व्यक्ति को जिम्मेदारी दे रखी है
जिसके अधीन 170 सफाई सेवक काम करते है । उनको ठेकेदार ने बंद हो चुकी 500
की करंसी से तनखाह दी तो विरोध शुरू हुआ विरोध करने पर नोकरी से निकलने की
धमकी मिली अब यही नोट रद्दी का टुकड़ा साबित हो रहे है। इससे घर में चूल्हा नहीं जल रहा क्योंकि कोई भी दुकानदार यां सब्जी वाला इस नोट को नही ले रहा वहीँ
सफाई सेवक इन्साफ की ग़ुहार लगा रहे है।
उधर नगर कौंसल बटाला के प्रधान नरेश महाजन का कहना है सफाई का ठेका
मकराना खुर्द सुसाइटी को दे रखा है जिसका काम बटाला का ही कोई ठेकेदार देख
रहा है। ठेकेदार का बचाव करते हुए कहा की नरेश महाजन ने कहा की तीस दिसंबर
तक नोट चलेंगे। वहीँ दूसरी तरफ सफाई सेवको की तरफ से इस मामले की शिकायत
प्रशाशन को दी गयी है जिसके चलते एस डी एम बटाला पृथी सिंह का कहना है की जिसने भी गरीबो का सहारा ले कर काले धन को ठिकाने लगाने की कोशिश की है उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा वहीँ उन्होंने कहा की मामले की गंभीरता से जाँच कर कड़ी करवाई की जाएगी।
नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले
केंद्र सरकार ने लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर बढ़ाई, सुकन्या समृद्धि योजना में सबसे ज्यादा
यूपी में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से चार की मौत
ठग सुकेश ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप, चैट का ट्रेलर आने वाले हफ्ते में दिखाने का वादा किया
Daily Horoscope