सीकर। सीकर के पूर्व सांसद और केन्द्रीय मंत्री रहे सुभाष महरिया के कांग्रेस में जाने की अटकलें समाप्त हो गई हैं। महरिया 27 अक्टूबर को अपने भाई व फतेहपुर से निर्दलीय विधायक नंदकिशोर महरिया के साथ नई दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। महरिया ने स्वयं इसकी घोषणा की है। कार्यक्रम में सीकर से महरिया के साथ पांच हजार कार्यकर्ता भी दिल्ली जाएंगे। इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। महरिया के साथ जाट नेता व सीकर के पूर्व सांसद रहे डॉ. हरिसिंह भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इन दोनों नेताओं की कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी गुरुदास कामत व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट से पहले ही मुलाकात हो चुकी है। महरिया ने मंगलवार को सीकर दौरे पर आए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी नेछवा में मुलाकात की। इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत में अशोक गहलोत ने इसे हाईकमान का फैसला बताया। इधर, फतेहपुर से निर्दलीय विधायक नंदकिशोर महरिया भी उसी दिन दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता से ग्रहण करेंगे।
बगावत पर भाजपा ने किया था निष्कासित
यह भी पढ़े :सीएम हाउस में मुझे बंधक बनाकर पीटा गया- आशु मलिक
यह भी पढ़े :CM अखिलेश के मंत्री के बिगड़े बोल. मंत्री नहीं होता, तो SP को चैंबर में मारता
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope