जयपुर । हिन्दू स्प्रिचुअल एन्ड सर्विस फाउण्डेशन के जयपुर चेप्टर की ओर से हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले् का लगातार दूसरे वर्ष आयोजन किया जा रहा है। मेलें में बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे अमरूदों के बाग़ जनपथ में होने वाले वॉइस ऑफ़ यूनिटी राष्ट्र गीत वन्देमातरम कार्यक्रम में देश भर के 500 संगीतकारों एवं वादकों की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। वहीं सुर से सुर मिलाते हुए एक लाख विद्यार्थियों द्वारा वन्देमातरम गायन भी अपने आप में अनूठा कार्यक्रम होगा । जिसमे अ_ारह प्रकार के वाद्य यंत्रों का मिश्रण गुलाबी नगर की जनता के लिए आश्चर्य से कम नहीं होगा ।
फाउंडेशन के सचिव सोमकांत शर्मा ने बताया कि लगातार दूसरे वर्ष आयोजित होने वाले इस आयोजन में प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगीे । आयोजन की लगभग सभी तैयारिया पूर्ण हो चुकी है तथा प्रचार प्रसार के लिए छ: रथों की यात्रा भी पूर्ण हो जायेगी एवं कार्यक्रम स्थल , मंच, पार्किंग, जल व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी मुलभुत व्यवस्थाओं को पूर्ण करने की कौशिश की गई है ।
छह सिंद्धानत पर आधारित है मेला
मेला छह सिद्धान्तों पर आधारित है जिनमें वन एवं वन्य जीवों का संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, परिस्तिथिकी संरक्षण, मानवीय एवं पारिवारिक मूल्यों का संवर्धन, नारी स मान को प्रोत्साहन असीम देशभक्ति की भावना जागृत करना है जो परिवार देश एवं विश्व कल्याण के लिए परम आवश्यक है। इसके लिए 23 सित बर से 26 सित बर तक एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड पश्चिम में चार दिवसीय मेले का भी आयोजन होगा ।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कार्यवाही की बहुलता जनहित में नहीं, 118 को 1 में शामिल किया
पंजाब में नशे के खिलाफ निकाली साइकिल रैली, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिखाई हरी झंडी
भाजपा के लोकसभा सदस्य अर्जुन सिंह तृणमूल कांग्रेस में शामिल
Daily Horoscope