जींद। गांगोली गांव में डेंगू का मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और शुक्रवार को गांगोली गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारियों ने गांव में डेंगू के मरीज के घर व आस पास जाकर वहां का सर्वे किया और बुखार के मरीजों की रक्त की पट्किाएं बनाई।
कालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा.राजेश भोला, डा.अरूण टीम के साथ गांगोली गांव में पहुंचे और डेेंगू के मरीज और मरीज के बाकि परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच की। डा. राजेश भोला ने बताया कि गांगोली गांव में अंकुश नाम का डेंगू का मरीज मिला है। वह कई दिनो से हिसार के जिंदल अस्पताल में अपना डेंगू का इलाज करवा रहा था। जिंदल अस्पताल से डेंगू के मरीज होने की सूचना जींद सी.एस.ओं कार्यालय को मिली है। स्वास्थ्य विभाग डेंगू के मरीज की पुष्टि होने पर गांगोली गांव में सर्वे कर रहा है। डा. राजेश भोला ने ग्रामीणों को डेंगू रोग के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है। लोग अपने घरों व आस पास घरों में पानी की टैंकियों आदि में पानी ना जमा होने दे। डा. भोला और डा.अरूण ने बताया कि डेंगू होने पर रोगी को ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ लेना चाहिए। डा. भोला ने बताया कि डेंगू को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग फोगिंग भी करवाऐगा। इस अवसर पर कालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा.राजेश भोला, वरिष् ठ चिकित्सक डा.अरूण, सुमेश, नीलम, आशा वर्कर्स मुकेश और अनीता भी मौजुद थी।
यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कैसे बढ़ रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी अपने एजेंडे की ओर
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
SCO-NSA बैठक: आतंकवाद, क्षेत्रीय अखंडता पर पाक और चीन को डोभाल का कड़ा संदेश
Daily Horoscope