आगरा। इटावा से आगरा आ रही पैसेंजर ट्रेन शनिवार दोपहर ट्रैक पर फंसे
मिक्सर ट्रक से टकरा गई। घटना में ट्रेन के आगे के हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं मिक्सर ट्रक भी दो हिस्सों में बंटकर ट्रेक के पास पलट गया। घटना
में ट्रेन चालक सहित दो लोग घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही राहत व
बचाव दल मौके पर पहुंचा।
घटना
आगरा से बटेश्वर जाने वाली रेलवे लाइन पर दोपहर लगभग 12:30 बजे की है।
इटावा से बटेश्वर होते हुए आ रही ट्रेन संख्या 71910 गांव सिगेचा थाना
इरादनगर में गेट संख्या 1C/2E पर मिक्सर ट्रक से टकरा गई। बताया जाता है कि
बिना फाटक की इस रेलवे क्रासिंग पर गेट मित्र अशोक कुमार ने तेजी से आ रहे
ट्रक चालक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुका। इसी दौरान ट्रेन भी
आ गई। ट्रक का आगे का हिस्सा तो निकल गया पर हड़बड़ाहट में पीछे का हिस्सा
ट्रेक पर ही फंसा रहा गया। तेज रफ्तार ट्रेन ट्रक से टकरा गई।
घटना में
ट्रेन चालक योगेश मीणा व एक यात्री चन्द्रकान्त निवासी धडी उदयराज घायल हो
गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आगरा से राहत व बचाव दल के साथ रेल
अधिकारी डीके सिंह, प्रकाश उपाध्याय , विवेक सागर आदि मौके पर पहुंचे।
टक्कर में ट्रेन का इंजन पूरी तरह क्षितग्रस्त हो गया है। वहीं ट्रक भी दो
हिस्सों में बंटकर ट्रेक के पास खाई में पलट गया। काफी समय बाद ट्रेक को
खाली कराकर रेल संचालन बहाल किया गया।
सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में 11 जुलाई तक फ्लोर टेस्ट नहीं कराने की मांग वाली याचिका पर आदेश देने से किया इनकार
Jammu and Kashmir : कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
पंजाब : AAP सरकार ने पेश किया पहला बजट, एक जुलाई से फ्री मिलेगी 300 यूनिट बिजली
Daily Horoscope