संगरुर। पार्टी मुझे जहां से भी चुनाव लड़ने के लिए कहेगी। वहीं से वे चुनाव लड़ेंगे और जनता के सहयोग से जीत भी दर्ज करेंगे। ये कहना है पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का। वे संगरूर के मालेरकोट में संगत दर्शन करने पहुंचे थे। इस मौके मुख्यमंत्री ने हलके को विकास कार्यो के लिए लाखों की ग्रांट दी। वहीं लोगों की समस्यायों को भी जल्द दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और कभी भी तिथियों का ऐलान किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने कई गांवों में जाकर संगत दर्शन किए और विकास के चैक बांटे। इस मौके पर बादल के साथ पंजाब के वित्तमंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा, मालेरकोटला से अकाली दल से उम्मीदवार मोहमद उवैस का बेटा मोहम्मद मोविज और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। शेरवानी कोट में संगत दर्शन करने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बादल ने कहा कि पार्टी उनको जहां से चुनाव लड़ाएगी, वे वहीं से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने पार्टी की ओर से जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा करने का भी भरोसा दिलाया।
सुशील मोदी ने लालू परिवार से पूछे 5 सवाल, 'कहां से आए 141 भूखंड, 30 से ज्यादा फ्लैट'
युवा कांग्रेस ने भारत जोड़ो अभियान का आगाज किया
पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में आठ रुपये और डीजल में छह रुपये प्रति लीटर की कटौती
Daily Horoscope